चंदौली, सितम्बर 22 -- चंदौली। पुलिस उपमहानिरीक्षक वाराणसी वैभव कृष्ण ने शिविर पुलिस सभागार में अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा किया। इस दौरान हाल में घटित अपराधों के संबंध में विस्तार से जानकारी प्राप्त किया। साथ ही अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाने और ▪️गंभीर अपराधों में शामिल आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी और साक्ष्यों के आधार पर वैधानिक कार्रवाई करने का निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिया। सभी थाना प्रभारियों को महिला एवं बाल सुरक्षा, साइबर क्राइम, संगठित अपराध, अवैध शराब, खनन एवं मादक पदार्थों की तस्करी पर विशेष सतर्कता बरतने और रोक लगाने की हिदायत दी। वहीं समस्या को लेकर थाना एवं कार्यालय पर आने वाले फरियादियों के आवेदन लेकर उन्हें न्यायोचित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने की चेतावनी दी। कहा कि यह पुलिस की प्राथमिकता होनी चाहिए। उ...