मथुरा, नवम्बर 23 -- महर्षि दयानन्द सरस्वती जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों का चेकअप चिकित्सक गंभीरता पूर्वक करें। समय पर राउंड हो। मरीजों-परिजनों से अच्छा व्यवहार रखें। जिला अस्पताल के सीएमएस डा. नीरज अग्रवाल ने चिकित्सकों को निर्देशित किया कि वह समय पर राउंड और ओपीडी करें। भर्ती मरीजों का चेकअप सही प्रकार हो। उसके उपचार संबंधी जानकारी एवं जांच रिपोर्ट देखें। सुधार हो रहा या नहीं। भ्रमण के दौरान उनसे बातचीत करें। समस्या बताने पर उसका निस्तारण कराएं। ओपीडी में आने वाले मरीजों का चेकअप सही प्रकार हो। सेवाओं में सुधार हेतु आवश्यक कदम उठाए जाएं। अस्पताल परिसर को साफ-सुथरा रखने की जिम्मेदारी सभी की है। इमरजेंसी स्टाफ को भी आवश्यक निर्देश दिए। सीएमएस द्वारा स्वयं भी सुबह-शाम राउंड कर मरीजों का हाल जाना जा रहा है। 500 से अधिक आहार किट वितरित जिला ...