रामगढ़, दिसम्बर 7 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। कनकी गंधौनिया मेला समिति की बैठक मकर संक्रांति मेला को लेकर रविवार को हुई। बैठक में उपस्थित मेला समिति के लोगों ने प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी 14-15 जनवरी को मकर संक्रांति की दो दिवसीय मेला भव्य तरीके से लगाने का निर्णय लिया। साथ ही इसे सफल बनाने के लिए तैयारी को लेकर विस्तार से चर्चा की। बैठक की अध्यक्षता मेला समिति की अध्यक्ष राजकुमार राजू और संचालन धनराज यादव ने की। बैठक में तुफानी राम, देवाशीष महतो, गुलशन साव, महेंद्र साव, तुलेश्वर साव, महेश महतो, विजय महतो, छोटू महतो, दुलारचंद यादव, जगदीश महतो आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...