लोहरदगा, मई 15 -- लोहरदगा, संवाददाता। स्वतंत्रता आंदोलन में अपनी सहभागिता निभाने वाले समाजसेवी -सह- लोहरदगा सांसद सुखदेव भगत के पिता स्व गंधर्व भगत की 17 वीं पुण्यतिथि उनके आवासीय परिसर में मनाई गई। सबसे पहले गंधर्व भगत के ज्येष्ठ पुत्र शिक्षक नेता दुर्गा भगत, कनिष्ठ पुत्र सांसद सुखदेव भगत, पुत्रवधू पूर्व प्रिंसिपल चंद्रपति भगत ,पूर्व नगर पर्षद अध्यक्ष अनुपमा भगत, पौत्र युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव अभिनव सिद्धार्थ ,शाश्वत सिद्धार्थ द्वारा पारंपरिक ढंग से पूजा-अर्चना किया गया। इसके उपरांत वहां पर आए सैकड़ो लोगों के द्वारा स्व गंधर्व भगत के प्रतिमा में माल्यार्पण करश्रद्धांजलि अर्पित किया गया। 1942 में कांग्रेस के रामगढ़ अधिवेशन में शामिल होने के लिए गंधर्व भगत और उनके कई मित्र साइकिल से लोहरदगा से रामगढ़ गए थे। इस अधिवेशन में महात्मा गा...