चतरा, अप्रैल 28 -- चतरा, प्रतिनिधि। राज्य के पूर्व मंत्री सत्यानन्द भोगता गंधरिया के समीप हुए सड़क दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। साथ ही ईश्वर से दुर्घटना में मृतकों के आत्मा की शांति की कामना की और घायलों को जल्द स्वस्थ्य होने की प्रार्थना की। ज्ञात हो कि 26 अप्रैल को लावालौंग प्रखंड के ग्राम रखेद के एक परिवार के लोग इटखोरी स्थित मां भद्रकाली मंदिर से पूजा कर स्कॉर्पियो से वापस लौटने के क्रम में गंधरिया मोड़ में वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई एवं सात लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...