आगरा, अक्टूबर 23 -- किरावली (आगरा), हिन्दुस्तान संवाद। थाना किरावली क्षेत्र के गांव अभुआपुरा में बुधवार रात 17 वर्षीय किशोर की गंधक-पोटाश गन के धमाके से मौत हो गई। किशोर उस समय अपने दोस्तों के साथ पटाखे छुड़ा रहा था। दीपोत्सव के मौके पर किशोर की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जानकारी के अनुसार बुधवार रात आकाश पुत्र रवींद्र राणा अपने दोस्त लवकुश और अंशु के साथ राणा कोल्ड स्टोर के पास पटाखे छोड़ रहा था। वे गंधक-पोटाश गन से धमाका कर रहे थे। तभी यह हादसा हुआ। बताया गया है कि धमाके के दौरान लोहा या किसी अन्य वस्तु का टुकड़ा आकाश के सीने में जा घुसा। वहां से तेजी से खून बहने लगा। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। त्योहार के मौके पर हादसे से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने परिजनों की सू...