वरिष्ठ संवाददाता, जून 3 -- अलीगढ़ के एक कॉलेज में अंग्रेजी के सहायक प्रोफेसर के खिलाफ मुकदमा तो दर्ज हो गया है, लेकिन तीन दिन बीतने के बाद भी पूर्व छात्रा बयान देने के लिए नहीं आई। इस बीच कॉलेज में प्राचार्य की ओर से एक नोटिस चस्पा किया गया है। बयान, खुद उपस्थित होकर आमने-सामने या इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से दर्ज कराया जा सकता है। पूर्व छात्रा ने सहायक प्राध्यापक द्वारा यौन उत्पीड़न, मानसिक शोषण और धमकी के संबंध में एसपी सिटी को गोपनीय पत्र दिया था। इसमें कहा था कि अंग्रेजी विभाग में सहायक प्रोफेसर ने अश्लील मैसेज भेजे। यही नहीं शारीरिक संबंध बनाने और उसका धर्म अपनाने के लिए उस पर दबाव भी बनाया। इस शिकायत पर पुलिस ने अपनी ओर से मुकदमा दर्ज किया। प्रोफेसर के लैपटॉप और मोबाइल फोन कि जांच में पता चला कि प्रोफेसर छात्रा से बात करता था। यह भी पढ़ें...