शामली, अगस्त 5 -- क्षेत्र के गांव गोगवान जलालपुर में मुख्य मंदिर मार्ग पर गंदा पानी भरने के कारण मंदिर में पूजा करने हेतु श्रद्धालुओं व स्कूल जाने के लिए बच्चों को गंदे पानी से गुजर कर जाने को मजबूर हो रहे हैं। क्षेत्र में मानसून की मूसलाधार बरसात ने गोगवान जलालपुर के विकास कार्यों की पोल खोल दी है। गांव गोगवान जलालपुर में हुई एक सप्ताह से लगातार रुक रुक कर हुई मुसलाधार बरसात से गांव के मुख्य मार्ग मंदिर मार्ग के निकट स्थित तालाब में वर्षा का पानी भरने पर तालाब का पानी उक्त मंदिर मार्ग पर भर गया है। जिसके कारण ग्रामीणों का खेत में जाने व श्रद्धांलुओं का मंदिर में पूजा करने जाने तथा किसानो का खेत मे व बच्चों का स्कूल जाने वाले उक्त मार्ग पर गंदा पानी भरा हुआ है, जिससे महिलाएं, युवतियां व बच्चों को उक्त मार्ग पर भरे गंदे पानी से गुजर कर जान...