सुपौल, मई 13 -- छातापुर, एक प्रतिनिधि प्रखंड के लक्ष्मीपुर खूंटी पंचायत वार्ड 9 स्थित करहवाना गांव में सड़क पर गंदा पानी व कचरा के कारण स्थिति नारकीय बनी हुई है। गंदे पानी के कारण लोगों को सड़क से होकर गुजरने में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को ग्रामीणों की शिकायत पर स्थानीय जनप्रतिनिधि व कई प्रबुद्ध लोग स्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा किया। सूचना के बाद स्वच्छता समन्वयक संजय कुमार, स्वच्छता पर्यवेक्षक अमरेंद्र कुमार भी मौके पर पहुंच कर समस्या से अवगत हुए। इसके बाद सड़क पर शौचालय का गंदा पानी बहाने और कचरा फैलाने वाले लोगों को सख्त हिदायत दी गई। इस दौरान ग्रामीणों के बीच तीखी बहस भी हुई। ग्रामीणों ने आवेदन मुखिया, सरपंच, उपमुखिया व वार्ड सदस्य को दिया है। आवेदन में समस्या से अवगत कराते इसके निवारण को लेकर उचित कार्रवाई कर...