फर्रुखाबाद कन्नौज, फरवरी 3 -- कायमगंज,संवाददाता। जिराऊ गांव में घर की तरफ गंदा पानी आने का बुजुर्ग ने विरोध किया तो आरोपित ने तमंचे की बट से मारपीट कर घायल कर दिया। क्षेत्र के जिराऊ गांव निवासी बुजुर्ग नन्हे को कोतवाली पुलिस मेडिकल और इलाज के लिए अस्पताल लेकर आई। जहां इलाज के दौरान घायल ने बताया कि पड़ोस का एक व्यक्ति अपनी भैंस को नहला रहा था। गंदा पानी उसके घर की तरफ आ रहा था। जब विरोध किया तो आरोपित ने गाली गलौज कर तमंचे की बट से मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...