बक्सर, दिसम्बर 4 -- बक्सर। शहर का गंदा पानी नाला के माध्यम से लगातार पवित्र गंगा में जा रहा है। जो सनतान के विरूद्ध है। इस पर तत्काल रोक लगायी जानी चाहिए। साथ ही सड़क पर गंदा बहता है। उसका उचित प्रबंध नगर परिषद की ओर से किया जाना चाहिए। हर वार्ड में नाली व गली का पक्कीकरण किया गया है। बावजूद गंदा पानी सड़कों पर बहे। इससे नगर परिषद की कार्य शैली घेरे में आ रहे है। इन गंभीर मुद्दों को लेकर भाजपा नेता हिमांशु चतुर्वेदी ने डीएम को पत्र सौंपा है। उन्होंने दिए पत्र में इस बात का भी उल्लेख किया है कि बड़ी मस्जिद से शहर होते हुए सिंडिकेट नहर तक सड़क नहीं बनने से महाजाम लगता है। इसका सुत्रधार भी प्रशासन है। उन्होंने डीएम से मांग किया है कि शहर के विकास के लिए रोड मैप तैयार किया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...