सहारनपुर, अगस्त 13 -- तालाबों का ओवरफ्लो स्कूली बच्चों के लिए मुसीबत का शबब बन गया है। मामूली सी बारिस होते ही ग्राम दुधला के उच्च प्राथमिक विद्यालय व सड़क पर गंदा पानी व कचरा पहुंच जाता है। जिससे विद्यालय स्टाफ व 143 बच्चों को गंदगी के बीच से होकर गुजरना पड़ता है। ग्राम दुधला के उच्च प्राथमिक विद्यालय के पास स्थित तालाब से बच्चों को होने वाली परेशानी से व्यथित नरेश, अनिल कुमार, अमित कुमार, राशिद, अरविंद, खुर्शीद आदि का कहना है कि प्रशासन को देश के भावी कर्णधारों को होने वाली जलभराव की समस्या का समाधान करना चाहिए। विद्यालय के अध्यापक इंचार्ज अनुराग खटाणा ने जनप्रतिनिधियों व एसडीएम से समस्या के हल की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...