लातेहार, जुलाई 19 -- बेतला, प्रतिनिधि ।नाली के अभाव में सरईडीह मिडिल स्कूल के पास गंदा पानी का जलजमाव हो गया है। जलजमाव इस कदर है कि उसकी दुर्गंध से न सिर्फ आसपास के लोग,बल्कि उस मार्ग से गुजरनेवाले यात्री राहगीर और स्कूली बच्चों को भी काफी परेशानी होती है। इसबारे में पास के कृष्ण मुरारी गुप्ता,बजरंगी प्रसाद, ओमप्रकाश गुप्ता,सोनू कुमार आदि ने बताया कि पानी का निकास नहीं होने से जलजमाव होना लाजिमी है।मालूम हो कि स्कूली बच्चे समेत कई लोग उस मार्ग से गुजरते हैं।पर स्कूल के पास पहुंचते ही उन्हें गंदे पानी का छिंटा पड़ने की चिंता हमेशा सताती रहती है।वहीं लोगों ने कहा कि वहां पर नाली निर्माण के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों से लेकर प्रखंड के अधिकारियों को कई बार कहा गया है।पर इसपर सार्थक पहल करना अबतक किसी ने मुनासिब नहीं समझा।नतीजतन वहां की स्थित...