बक्सर, जुलाई 31 -- पेज 5, पंचायती राज व्यवस्था में गली में सड़क का हुआ था निर्माण,उसके बाद से है बदहाल तीन साल पहले इटाढी को मिला नगर पंचायत का दर्जा, पर समस्याओं का नहीं हुआ निदान इंफो 500 की आबादी को हो रही मुश्किल फोटो संख्या-18, इटाढ़ी के शांतिनगर में व्याप्त कचरा और जलजमाव। इटाढ़ी, एक संवाददाता। इटाढ़ी को नगर पंचायत के शांतिनगर में जलजमाव से यहां के 500 की आबादी का जीवन नारकीय हो गया है। कीचड़ और गंदे जलजमाव के बीच से होकर नागरिकों को गुजरना पड़ रहा है। अब इटाढ़ी को नगर पंचायत का दर्जा मिल चुका है। बावजूद, लोगों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। जिसे लेकर लोगों में आक्रोश बढ़ने लगा है। इटाढ़ी का शांतिनगर पहले पंचायत का हिस्सा था। यहां के लोगों ने बताया कि पांच साल पहले आवागमन के लिए मुहल्ले में सड़क का निर्माण कराया गया था। ल...