हापुड़, नवम्बर 9 -- नगर पालिका की लापरवाही ने नागरिकों को पानी के संकट में डाल दिया है। बताया गया कि नगर पालिका की सप्लाई से पिछले दो महीनों से लगातार गंदा पानी आ रहा है, जो पीने तो दूर नहाने लायक भी नहीं है। पानी में काई, कचरा तथा बदबू के साथ कीड़े तक पाए जाने से लोगों में रोष व्याप्त है। राजीव नगर मोहल्ले के निवासी लंबे समय से शिकायत कर रहे हैं, लेकिन नगर पालिका के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा समस्या के समाधान के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि बार-बार प्रार्थना पत्र देने, फोन करने और मौखिक शिकायतों के बावजूद टंकियों की सफाई नहीं कराई गई। इससे मोहल्ले में बीमारियों का खतरा बढ़ता जा रहा है। समस्या से त्रस्त लोगों ने मंगलवार को मोहल्ले में प्रदर्शन किया और नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। लोगों ने क...