लखनऊ, अक्टूबर 5 -- पेयजल संकट जलकल विभाग की लापरवाही से लोग हो रहे बीमार दो दिन बाद धरना-प्रदर्शन का ऐलान लखनऊ। प्रमुख संवाददाता राजधानी में पेयजल संकट दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। आज़ाद नगर, जानकीपुरम, हुसैनगंज, अलीगंज, छितवापुर और पजाबा जैसे घनी आबादी वाले इलाकों में पिछले कई दिनों से गंदा और बदबूदार पानी सप्लाई हो रहा है। जलकल विभाग की लापरवाही से त्रस्त लोग अब सड़कों पर उतरने की तैयारी में हैं। आजाद नगर में हालात सबसे ज्यादा खराब हैं। क्षेत्र के करीब 50 प्रतिशत घरों में पानी की आपूर्ति पूरी तरह ठप है। जिन घरों में कभी-कभी पानी आ भी रहा है, वहां बदबूदार और काला पानी टंकी तक भर रहा है। लोगों का कहना है कि पानी इतना गंदा है कि उससे न तो पीना संभव है, न ही कपड़े धोना। समाजसेवी मुशर्रफ इमाम ने बताया कि रात-रात भर जागकर वे किसी तरह थोड़ा बहुत...