रुद्रपुर, मई 14 -- सितारगंज। आंबेडकर चौक के पास आंबेडकर परिसर गेट से गंदा पानी निकालकर मिट्टी डाले जाने के बाद तीन दिन से चल रहा धरना बुधवार को समाप्त हो गया। पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष सतेंद्र कुमार समर्थकों के साथ नकुलिया चौक पर प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान पुलिस प्रशासन ने पालिका प्रशासन से टैंकर मंगाकर गंदे पानी की निकासी करवाई। बाद में मिट्टी डालकर आवागमन योग्य बनाया। यहां जितेंद्र, संदीप, अनिल कुमार, सुरेंद्र प्रसाद, प्रदीप ठाकुर, राजेंद्र सिंह, अमन राठौर, देवसरण, अभिनेश जाटव, बिरजानंद मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...