गुड़गांव, अगस्त 19 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। गुरुग्राम शहर के कई हिस्सों में इन दिनों गंदे पानी की आपूर्ति हो रही है, जिससे लोगों का स्वास्थ्य खतरे में है। करीब दस से अधिक क्षेत्रों में ऐसी शिकायतें सामने आई हैं, लेकिन नगर निगम के अधिकारी इन समस्याओं को नजरअंदाज कर रहे हैं। गंदा पानी पीने से लोग बीमार पड़ रहे हैं, जबकि उनकी शिकायतों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। सेक्टर-23ए के ईस्ट जोन के निवासी पिछले दस दिनों से गंदे पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। यहां के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष नीरू यादव ने बताया कि उनके क्षेत्र में लंबे समय से पानी की कमी बनी हुई है। जब पानी आता भी है, तो वह इतना कम होता है कि लोगों की जरूरतें पूरी नहीं हो पातीं, और जो पानी आता है वह गंदा होता है। नीरू यादव ने कहा कि इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए कम से कम तीन नए स...