बलिया, अगस्त 19 -- रामगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। बेलहरी ब्लाक के गंगापुर पेयजल योजना के तहत बलिहार में बनी पानी टंकी की बोरिंग में आयी गड़बड़ी के चलते पिछले तीन दिनों से गंदे व मटमैले पानी की हो आपूर्ति से आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार को पानी टंकी पर पहुंचकर हंगामा किया। अधिशासी अभियंता ग्रामीण ने गड़बड़ी ठीक कर शुद्ध आपूर्ति बुधवार से किए जाने का भरोसा देकर मामले को कराया शांत बताया जाता है कि गंगापुर पेयजल योजना के तहत की पानी टंकी से ग्राम सभा बलिहार व गंगापुर की आपूर्ति की जाती है। यही नहीं पूरा क्षेत्र आर्सेनिक से पूर्ण रूप से प्रभावित होने के कारण स्थानीय ढाले पर लगी टोटियों से पंचायत केहरपुर, गोपालपुर के साथ ही नौकागांव के लोग भी सुबह-शाम बाइक साइकिल आदि से बड़े बड़े गैलनों में पानी भरकर अपनी जरूरत पूरी करते हैं। ग्रामीणों की मानें तो पिछ...