हापुड़, मई 4 -- शनिवार को नगर पालिका पहुंचे व्यापारियों ने ईओ को समस्याएं अवगत कराईं। वहीं, शहर के सभी मार्गों के नालों की मानसून से पहले सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने की मांग की। उप्र उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष मूलचंद सिंघल संगठन के विभिन्न पदाधिकारियों के साथ पालिका कार्यालय पहुंचे। इस दौरान उन्होंने ईओ पवित्रा त्रिपाठी का स्वागत किया। जिसके बाद नगर की टूटी सडक़, पेयजल समस्या, पथ प्रकाश की समस्या और सफाई व्यवस्था पर की समस्याएं अवगत कराईं। इस दौरान व्यापारियों ने कहा कि मानसून से पहले नालों की सफाई कराई जाए, जिससे नाले ओवरफ्लो न हो सके। इस बीच ईओ ने कहा कि नगर को साफ-सफाई रखने में सहयोग की अपील की और प्लास्टिक व पॉलीथीन पर रोक लगाने के लिए भी व्यापारियों से सहयोग मांगा। व्यापारियों ने कहा कि नालों की सफाई कराने के बाद फोगिंग कराई ...