हाथरस, दिसम्बर 24 -- सहपऊ । सादाबाद जलेसर मार्ग पर नगला ब्राह्मण एवं मढ़ाका के मध्य बहने वाले गंदे नाले पर बने पुल की एक तरफ की बॉउड्री 30 नवंबर देर रात किसी वाहन के टकराने से टूट गई थी । उल्लेखनीय है कि इस मार्ग पर काफी अधिक वाहनों का आवागमन होता रहता है। लोक निर्माण विभाग ने इस मार्ग का चौड़ीकरण एवं डामरीकरण कराया था। करीब चार माह पहले भी इस पुल की बाॅउड्री टूट गई थी। ग्रामीणों ने इस स्थान पर दुर्घटना होने की संभावना को देखते हुए एसडीएम सादाबाद मनीष चौधरी से शिकायत की थी। शिकायत को संज्ञान में लेते हुए एसडीएम ने लोक निर्माण विभाग को नाले की बॉउड्री की मरम्मत करवाने के निर्देश दिए थे। बुधवार को पीडब्ल्यू विभाग ने इस नाले टूटी बॉउड्री को बनाने का काम प्रारम्भ कर दिया है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...