विशाखापट्टनम, नवम्बर 6 -- विशाखापट्टनम सिटी पुलिस की टास्क फोर्स ने थर्ड टाउन पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए वीआईपी रोड के पास स्थित एक नामी वेलनेस सेंटर पर छापा मारकर देह व्यापार रैकेट का पर्दाफाश किया। इस कार्रवाई में दो स्पा मैनेजरों और एक ग्राहक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, यह छापा 4 नवंबर की शाम लगभग 6:30 बजे ऑर्किड वेलनेस एंड स्पा सेंटर पर मारा गया। टास्क फोर्स को गुप्त सूचना मिली थी कि यह स्पा मसाज सेवाओं की आड़ में अवैध गतिविधियों में संलिप्त है। एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, छापे के दौरान पुलिस टीम के पहुंचते ही दो व्यक्ति मौके से भागने की कोशिश करने लगे। उन्हें पकड़कर पूछताछ की गई, जिनकी पहचान कल्लुरु पवन कुमार (36) और जना श्रीनिवास (35) के रूप में हुई। दोनों ही सेंटर के प्रशासक (मैनेजर) बताए गए हैं। पूछता...