शामली, जुलाई 5 -- पर्यावरण संरक्षण और जनजागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुक्रवार को ऊन रेंज द्वारा मनहारखेड़ा प्रखंड के गंदेवड़ा संगम घाट पर वृहद वृक्षारोपण एवं भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान नहर के किनारे करीब एक हजार पौधे लगाए गए और स्थानीय लोगों को पौधों के संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया। ऊन रेंज के क्षेत्रीय वन अधिकारी कृष्णकांत, वन दरोगा सतेंद्र सिंह, रोहित कुमार, संदीप राणा, जोगेंद्र कुमार एवं सुमित कुमार सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के पदाधिकारी अतिथि के रूप में शामिल हुए। इनमें प्रमुख रूप से संजीव मनहारखेड़ा, बिन्नी राणा जिला सेवा प्रमुख, प्रदीप पुंडीर जिला अध्यक्ष, शालू राणा, नीरज पांचाल, और अंकित कश्यप उपस्थित रहे। अतिथियों द्वारा भंडारे में प...