हापुड़, सितम्बर 1 -- बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव गंदूनंगला में खेत से प्रतिबंधित पशु के अवशेष मिलने का मामला सामने आया है। इस घटना से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। पुलिस ने खेत मालिक की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव गंदूनंगला निवासी हरिशचंद ने बताया कि 30 अगस्त को वह अपनी पत्नी के साथ गांव खेड़ा के पास स्थित ईंख के खेत में काम करने गया था। काम करने के दौरान खेत में प्रतिबंधित पशु के अवशेष पड़े देख वह दंग रह गए। इस पर उन्होंने तत्काल इसकी सूचना बहादुरगढ़ पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने अवशेष कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस के मुताबिक तहरीर के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की गंभीरता को देखते हुए छानबीन तेज कर दी गई है। वहीं, गांव और आसपास के इलाके मे...