नई दिल्ली, जुलाई 23 -- Air Purifier For Home: हर घर के लिए एयर प्यूरीफायर आज के समय में काफी जरूरी हो गया है। यह घर की गंदी हवा को साफ करने में मदद करती है। यह गंदी हवा को अंदर खींचता है और इसमें मौजूद फिल्टर्स धूल, धुंए, पालतू जानवरों के बाल आदि को हवा से हटाते हैं। यह उन लोगों के लिए सही साबित होते हैं, जिन्हें एलर्जी, अस्थमा या सांस की दिक्कत होती है। इन्हें चलाना काफी आसान है। आपको बस इन्हें प्लग करना है और यह चालू हो जाता है। यह घर की दुर्गंध को कम करता है। इन्हें लिविंग रूम, बेडरूम और ऑफिस में रखा जा सकता है। अमेजन इन एयर प्यूरिफायर्स को धमाकेदार डिस्काउंट के साथ उपलब्ध करा रहा है. इस प्यूरिफायर की कीमत 29,900 रुपये है। इस पर 57% डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसके बाद 12,999 रुपये में इसे खरीदा जा सकेगा। अगर आप इसे ईएमआई पर खरीदना चाहत...