बिजनौर, अक्टूबर 9 -- क्षेत्र के गांव स्याऊ में स्थित सीएचसी में मरीज जनरल वार्ड में बुखार सहित अन्य बीमारी के मरीज भर्ती हैं। मरीज गंदी चादर व फटे गद्दे पर लेटने को मजबूर हैं। सरकार द्वारा लाखो रुपये खर्च करने के बाद भी व्यवस्था चरमराई हुई है। इसकी शिकायत उच्चाधिकारी से की गई है। मौसम में बदलाव के चलते इन दिनो बुखार खासी जुकाम के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। सीएचसी स्याऊ में मरीज चिकित्सको को दिखाने के लिए आ रहे है। गुरुवार को मरीज विशबरी देवी, मोहम्मद फरमान अंसार अहमद अलिया,तहजीब जहां फुरकान आदि ने आरोप लगाते हुए बताया की जनरल वार्ड में बेड पर गंदी चादरों पर लेटने के लिए मजबूर है। उन्होने बताया की सरकार स्वास्थ्य विभाग के लिए लाखो रूपये खर्च भी कर रही है।उसके बावजूद भी गंदी चादर बेड बिछी हुई थी। इसी में एक बेड भी खराब था। उसमे ही लेटर ही...