नई दिल्ली, अक्टूबर 29 -- आजकल घर को क्लीन रखने के लिए ट्रेडिशनल पोछे की जगह स्पिनिंग मॉप का इस्तेमाल आम हो गया है। इससे सफाई करना काफी सहूलियत भरा हो जाता है, खासतौर से जो लोग ज्यादा मुड़ या झुक नहीं सकते, वो इसकी मदद से आसानी से घर को क्लीन कर लेते हैं। अब कुछ दिनों तक तो मॉप अच्छे से क्लीन करता है, लेकिन उसके बाद वो गंदा हो जाता है। एक बार ये गंदा हो जाए, फिर घर को साफ करने के बजाए उल्टा गंदा करने लगता है। इससे घर में बैक्टीरिया भी पनपते हैं। इसलिए इसकी नियमित सफाई बहुत जरूरी है। लेकिन सवाल है कि इसे क्लीन कैसे किया जाए? चलिए आज इसी से जुड़े कुछ आसान क्लीनिंग हैक जान लेते हैं।इस घोल से तुरंत क्लीन हो जाएगा मॉप गंदे मॉप को साफ करने के लिए एक सिंपल घोल बना लें। इसके लिए एक बकेट में साफ पानी लें, उसमें लगभग दो चम्मच डिटर्जेंट पाउडर, दो चम्...