लखनऊ, मई 17 -- शारदा नगर योजना के तहत रजनी खंड में दूषित जल आपूर्ति, सड़क पर बहते सीवर और साफ-सफाई न होने से आक्रोशित लोगों ने शनिवार को नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया। घंटो प्रदर्शन के बाद भी नगर-निगम से किसी अधिकारी के न पहुंचने पर लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया। लोगों का आरोप है कि नगर निगम जोन-आठ में कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं हुई। प्रदर्शन कर रहे अनुज शुक्ला ने बताया कि हाउस व वॉटर टैक्स देने के बाद भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने आरोप लगाया कि सीवर लाइन जगह-जगह से जाम होने से सीवर सड़क पर बहता है और वहीं खराब पाइपों से दूषित पानी की आपूर्ति हो रही है। प्रदर्शन के दौरान नगर निगम का कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा तो लोग आक्रोशित हो गए। लोगों ने अपनी बाइकें सड़क पर लगाकर जाम लगा दिया। नगर निगम मु...