बस्ती, अक्टूबर 12 -- बस्ती, निज संवाददाता। गदंगी फेंकने को लेकर मारपीट की घटना में लालगंज पुलिस ने केस दर्ज किया है। थानाक्षेत्र के अनुपाखोर निवासी रोहित शर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उनके घर के सामने विपक्षी गंदा पानी व कचरा फेंक रहे थे। विरोध करने पर आरोपी घनश्याम, उनकी पत्नी सरोजा व बेटा-बेटी ने अपशब्द कहते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। प्रार्थी और उनके पिता के साथ हुई इस घटना के खिलाफ पुलिस ने मारपीट और जान से मारने की धमकी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...