गिरडीह, जून 10 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के उदनाबाद पंचायत अंतर्गत दुखिया महादेव मंदिर के समीप उदनाबाद पंचायत के विभिन्न गांव के ग्रामीणों की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता दिलीप उपाध्याय ने की। बैठक का मुख्य विषय अजीडीह स्थित लंगटा बाबा फैक्ट्री के द्वारा गैर मजरुआ भूमि का अतिक्रमण एवं फैक्ट्री द्वारा स्थानीय तालाब में गंदा दूषित पानी निकाले जाने के संदर्भ में था। इसको लेकर ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी दी है। बैठक में बताया गया कि ग्रामीणों के द्वारा कई आंदोलन और जिला प्रशासन द्वारा भूमि पर बोर्ड लगाने के बाद भी उक्त भूमि का उपयोग फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा किया जा रहा है। बैठक में इसका विरोध करते हुए लोगों ने फिर से जिला प्रशासन से मांग की है कि अगर फैक्ट्री मालिक के द्वारा एक सप्ताह के अंदर भूमि को मुक्त कर रवैया में सुधार नहीं किया ...