जमुई, मई 23 -- झाझा । निज संवाददाता अपने घर का गंदा पानी आवेदक के घर के सामने बहाने का विरोध किए जाने पर टांगी, लाठी से आवेदक का सिर फोड़ देने के अलावा उसके पिता व पुत्र को भी चोटिल कर देने की एक घटना सामने आई है। बुधवार की शाम का उक्त मामला झाझा थाना के बैजला गांव का है। पीड़ित मदन यादव ने गांव के ही अंतू यादव तथा उसकी पत्नी बसंती देवी व पुत्र सचिन यादव को आरोपित करते हुए थाना में एक मामला दर्ज करवाया है। बताया कि घर के आगे गंदा पानी बहाने का विरोध करने पर उक्त तीनों आरोपित ने मिलकर लाठी, टांगी चला उसके पिता को जमीन पर गिरा दिया तथा टांगी से उसके सिर को लहूलुहान कर देने के अलावा बचाने आए उसके बड़े बेटे सीमन को भी चोटिल कर दिया। लोगों को आता देख पत्थरबाजी करते हुए चले गए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...