बिहारशरीफ, जुलाई 15 -- गंदा पानी और बासी भोजन से रहें दूर, बचे रहेंगे डायरिया से: डीएम डायरिया उन्मूलन अभियान की डीएम ने की शुरुआत फोटो 15 शेखपुरा 03 - सदर अस्पताल में डायरिया उन्मूलन अभियान की शुरुआत करते डीएम आरिफ अहसन व अन्य। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। डायरिया रोग का फैलाव गंदा पानी और बासी भोजन करने से होता है। यदि गंदा पानी पीने और बासी भोजन खाने से दूर रहेंगे तो डायरिया रोग भी आपसे दूर रहेगा। ये बातें डीएम आरिफ अहसन ने मंगलवार को सदर अस्पताल में डायरिया उन्मूलन अभियान की शुरुआत करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि डायरिया होने पर तुरंत इलाज होना भी आवश्यक है। ओरआरएस का घोल और जिंक का टैबलेट डायरिया रोग के फैलाव को रोकने में कारगर है। कार्यक्रम की अध्यक्षता सिविल सर्जन डा संजय कुमार और मंच का संचालन एसीएमओ डा अशोक कुमार सिंह ने किया। ...