लखनऊ, सितम्बर 19 -- राजकीय पॉलिटेक्निक के एक छात्र ने कथित आईआईटी छात्र के खिलाफ गाजीपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित छात्र का आरोप है कि कथित छात्र ने मस्जिद में नमाज पढ़ने के दौरान दोस्ती की। फिर घर दिखाने के बहाने इंदिरानगर में सुषमा अस्पताल के पास ले गया। वहां गलत काम करने का दबाव बनाया। विरोध पर जमकर पीटा और गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की। राजाजीपुरम निवासी पीड़ित छात्र ने बताया कि कुछ दिन पहले लोहिया अस्पताल के पास मस्जिद में नमाज पढ़ने गया था। वहां एक युवक मिला। उसने बताया कि वह आईआईटी खड़गपुर का छात्र है। उससे बातचीत हुई तो बातों में फंसाकर दोस्ती कर ली। मोबाइल नम्बर लिया और बातचीत होने लगी। 13 सितंबर को मैसेज कर मिलने के लिए बुलाया। मस्जिद में दोपहर की नमाज के दौरान मुलाकात हुई। इसके बाद घर दिखाने चलने की बात कही। करियर ...