फतेहपुर, अगस्त 19 -- फतेहपुर। सरकारी संस्थानों के सामने ही गदंगी का अंबार गांव में सफाई की हकीकत उजागर कर रहा है। प्रतिदिन जिम्मेदारों के आने जाने के बावजूद हालातों को सुधारने पर ध्यान नहीं दिया जा रहा। सफाई अभियान कागजी कोरम पूरा करने तक सीमित रह गया है। जिसको लेकर ग्रामीणों में भी नाराजगी का माहौल है। खजुहा ब्लॉक की जोनिहा ग्राम पंचायत में फतेहपुर की ओर जाने वाले मार्ग में कॉमन सर्विस सेंटर स्थित है। जिसके पास में ही एक विद्यालय संचालित होता है और आसपास बस्ती भी है। लंबे समय से सर्विस सेंटर के सामने गंदगी का अंबार लगा है। जहां पर फैली अव्यवस्था साफ सफाई की हकीकत को उजागर कर रहा है। जब सरकारी संस्थान के सामने का यह हाल है तो गांव की असलियत का अंदाजा लगाया जा सकता है। इसी गंदगी के पास लगे हैंडपंप से स्थानीय ग्रामीणों पानी भरने को मजबूर हो...