समस्तीपुर, अगस्त 3 -- शहर के वार्ड 33 स्थित कर्पूरी बस पड़ाव में कई तरह की समस्याएं हैं। इसकी वजह से यहां के यात्रियों, पुराने दुकानदारों के साथ अन्य लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। अब तक नगर निगम यहां की समस्याओं को दूर करने के लिए केवल प्लानिंग ही करता रहा है, कार्य रूप देने की जब बारी आती है तो प्लान फाइल में ही सिमट कर रह जाती है। असुविधाओं को नजर अंदाज करने के कारण यह बस पड़ाव अव्यवस्थित तरीके से संचालित होता रहा है। यहां के लोगों का कहना है कि नगर निगम यहां से बड़ा राजस्व उगाही करता है, लेकिन यहां जो जरूरी सुविधाएं मिलनी चाहिए वह नहीं मिलती हैं। यात्री अरविंद कुमार पाठक, देवेंद्र साह ने बताया कि लगता ही नहीं है यह नगर निगम का बस स्टैंड है। यहां तो कुछ देर रुकना भी कष्टकारी है। यहां जितने यात्री शेड बने हुए हैं, वह बैठने लायक नहीं ...