फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 6 -- शमसाबाद, संवाददाता। गंदगी से नालियां बजबजा रही हैं। ऐसे में गर्मी के इस मौसम में बीमारी फैलने का डर सताये जा रहा है। ग्रामीणों ने साफ सफाई की व्यवस्था ठीक कराये जाने की मांग की है। खुड़नाखार गांव निवासी सुभाष चंद्र, महावीर, कालीचरन, दुर्वेश, अरविंद आदि ने बताया कि गांव की नालियां गंदगी से पटी पड़ी हैं। कभी कभार सफाई कर्मी आते हैं वह भी खानापूरी कर लौट जाते हैं।अब गर्मी का मौसम शुरू हो गया है। बजबजाती नालियों से बदबू भी आ रही है। डर लग रहा है कि कहीं कोई संक्रामक रोग न पैर पसार ले। ग्रामीणो ने कहा कि इस ओर ध्यान दिलवाया जाये। गांव की नालियां जो गंदगी से पटी हैं उनकी सफाई करायी जाये। ग्रामीणों ने कहा कि यदि जल्द ही समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह जिलाधिकारी से इसकी शिकायत करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...