पीलीभीत, अक्टूबर 13 -- एक ओर ग्राम पंचायत स्तर पर अभियान चलाकर साफ सफाई कराई जा रही है। ताकि कोई बीमारी से बच सकेगी। तहसील सदर क्षेत्र के पिपरिया अगरु में टनकपुर हाइवे के किनारे गंदगी का अंबार लगा हुआ है। प्राथमिक विद्यालय के बाहर नाले में कूड़ा भर पड़ा है, जिसकी महीनों से साफ सफाई नही हुई है। नाले की सफाई न होने से बजबजा रहा है। नाले के समीप स्कूली बच्चे आते जाते रहते हैं। उन्हें दुर्गंध का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम पंचायत की ओर से नाले की सफाई नहीं कराई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...