रामगढ़, जुलाई 18 -- उरीमारी, निज प्रतिनिधि। सयाल प्रिंसरोड कॉलोनी के लोग गंदगी से परेशान हैं। यह गंदगी कोई और नहीं बल्कि सयाल के बीच मे बसे खटाल की वजह से है। सड़कों के किनारे गोबर का फेंक देना हो, सड़कों पर मवेशियों को छोड़ देने से फैली गंदगी ने कॉलोनी के लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। लोगों ने बताया कि पूरी कॉलोनी और इलाका गोबर-गोबर हो गया है। कॉलोनी में चैन से सांस लेना भी दूभर है। वहीं में रोड हनुमान मंदिर से कॉलोनी जाने वाली सड़क के किनारे खटाल वालों ने गोबर फेंककर गंदगी फैला दी। लोगों सीसीएल प्रबंधन और जिला प्रशासन से मांग की है कि उन्हें इस परेशानियों से मुक्ति दिलवाएं। स्वच्छता के मद्देनजर खटाल को नाला पार में शिफ्ट कर यहां पर पीओ ऑफिस का निर्माण कराया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...