गोपालगंज, मई 5 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के रामनरेश नगर मोहल्ले के निवासी पिछले कई महीनों से गंदगी से परेशान हैं। नगर परिषद गोपालगंज द्वारा डस्टबिन की व्यवस्था नहीं किए जाने से मोहल्लेवासी खुले में ही घरों का कचरा फेंक रहे हैं। जहां आवारा कुत्ते व सूअर दिनभर मंडराते रहते हैं और गंदगी फैलती है। इसके अलावा अफसर कॉलोनी से निकला गंदा पानी खुले नाला में बहता है। इससे निकलनेवाली दुर्गंध से सांस लेना कठिन है। इस गंदगी से मोहल्ले के निवासियों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। मोहल्लेवासियों ने जिला प्रशासन से इस मामले में उचित कार्रवाई करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...