लखनऊ, जुलाई 20 -- नगर निगम जोन-7 के देवा रोड स्थित लखनऊ स्वच्छता अभियान (एलएसए) के कूड़ा ट्रांसफर स्टेशन पर रविवार को जमकर बवाल हुआ। वर्षों से गंदगी और दुर्गंध से परेशान वुड्स अपार्टमेंट के निवासियों ने कूड़ा ट्रांसफर स्टेशन हटाने की मांग को लेकर हंगामा किया। सड़कों पर गाड़ियां खड़ी करने व कूड़ा ढेर कर बदबू फैलाने का आरोप लगाकर एलएसए कर्मचारियों के साथ मारपीट की। गाड़ियों की चाबियां छीन लीं। गेट में ताला लगा दिया। काफी देर तक हंगामे के बाद जोनल अधिकारी आकाश कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने अपार्टमेंट और एलएसए कर्मचारियों के बीच वार्ता कर विवाद सुलझाया। 10 दिन के अंदर यहां की व्यवस्था दुरुस्त की जाएगी। स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस ट्रांसफर स्टेशन से इलाके में भारी गंदगी और दुर्गंध फैलती है, जिससे आसपास रहना मुश्किल हो गया है। स्थिति से त्र...