सहारनपुर, मई 24 -- अंबेहटा गांव बाईखेड़ी में गली मोहल्लो में हो रही गंदगी से परेशान महिलाओं ने गांव में प्रदर्शन कर तत्काल गंदगी से निजात दिलाने की मांग की। गांव बाई खेड़ी निवासी महिला रानी देवी ,दीपा रानी, मंजेश, वंशिका, काजल, छोटा, अतुल, आकाश, शिवांग, जसवीर, जय कुमार आदि ने बताया कि गांव की गली मोहल्ले की नली और खड़ंजा टूटने के कारण गंदा पानी उनके घरों के बाहर जमा हो गया है। बार-बार शिकायत करने के बाद भी नाली को बनवाया जा रहा है नहीं खड़ंजे को ठीक करवाया जा रहा है, जिस कारण गंदगी के चलते मच्छरों का प्रकोप होने के कारण गली मोहल्ले में बीमारी का खतरा मंडराने लगा है। महिलाओं ने तत्काल ग्राम प्रधान से गांव से गंदगी साफ करवाने की मांग।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...