लखनऊ, अक्टूबर 29 -- साउथ सिटी की बदहाल सफाई व्यवस्था और टूटी सड़कों से परेशान साउथ सिटी वीमेंस एसोसिएशन की दर्जनों महिलाओं ने बुधवार को नगर निगम मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। मधु गर्ग के नेतृत्व में पहुंचीं महिलाओं ने महापौर कार्यालय के बाहर नारेबाजी करते हुए कहा कि कॉलोनी में न तो सफाई हो रही है, न सड़कों के गड्ढे भरे जा रहे हैं। जगह-जगह कूड़े के ढेर, बदबूदार नालियां और टूटी सड़कों से लोगों का जीना दूभर हो गया है। महिलाओं का कहना था कि नगर निगम ने कुछ महीने पहले आश्वासन दिया था कि घर-घर कूड़ा संग्रह किया जाएगा और हर सड़क पर रोजाना झाड़ू लगेगी, लेकिन अब सफाई 15 दिन में भी नहीं होती। डी-21 और डी-122 ब्लॉक के पास अंबेडकर यूनिवर्सिटी तक जाने वाले नालों में भारी गंदगी और बदबू फैली है। सब्जी मंडी के पास का चौड़ा नाला भी गंदगी से पट चुका है...