कन्नौज, अप्रैल 15 -- तालग्राम, संवाददाता। नगर के कई जगह गंदगी से अटे पड़े नाले लोगों के लिए सर दर्द बने हुए है। कई वार्डो के प्रमुख नाले गंदगी और पालीथीन से लबालब है। गर्मी के मौसम में नालों में भरी गंदगी से लोगों में मच्छर जनित बीमारियां फैलने की शंका बनी हुई है। नगर पंचायत की अनदेखी के चलते मोहल्ला गढ़ी पोखर से बरगदिया जाने वाला नाला गंदगी से लबालब है। मोहल्ला नौसरा का नाला छिबरामऊ चौराहे के पास सिल्ट और गंदगी से पटा पड़ा है। यह नगर के मुख्य नाले हैं, और कई वार्डो के पानी को नगर से बाहर पहुंचाते हैं। लेकिन वर्तमान में यह नाले अपनी दयनीय स्थिति पर आंसू बहा रहे हैं। नाले गंदगी और कूड़े के ढेरों से अटे पड़े हुए हैं। पानी की निकासी अवरुद्ध होने के चलते थोड़ी बरसात होने के बाद ही नाले लबालब हैं, नालों की समय से सफाई न होने से नगर के लोगों को इन दि...