छपरा, अक्टूबर 10 -- छपरा, एक संवाददाता। छठ पूजा में समय काफी कम है फिर भी राजेंद्र सरोवर पोखर की सफाई शुरू नहीं की गई। इसको लेकर श्रद्धालुओं के बीच तरह-तरह की चर्चा की जा रही है। शुक्रवार को जब हिन्दुस्तान टीम ने इसकी पड़ताल की तो घाट पर प्लास्टिक के थैले, पूजा सामग्री और कपड़े बिखरे मिले । मालूम हो कि शहर के 30 प्रतिशत लोग इस पोखर पर छठ पूजा करने के लिए आते हैं लेकिन पोखर के चारों तरफ कचरे का अंबार, जंगल झाडियां उपज गई हैं। इतना ही नहीं, इस पोखर का पानी भी पीला हो गया है। ऐसे में व्रत धारी कैसे स्नान कर पूजा करेंगे, यह नगर प्रशासन को नहीं दिख रहा है। काशी बाजार के सूपन सिंह का कहना है कि छठ पूजा को लेकर नगर प्रशासन की ओर से छठ घाटों की सफाई समय से पहले करा दी जाती थी लेकिन इस बार छठ पूजा में महज 15 दिनों समय बचा हुआ है फिर भी घाटों की सफाई...