भभुआ, दिसम्बर 24 -- साफ-सफाई के अभाव में बदहाल हुआ बस पड़ाव, अंचल प्रशासन की उदासीन यात्रियों को सामान रखने तक में हो रही दिक्कत, यात्री शेड में भी पसरी है गंदगी (बोले भभुआ) भभुआ, नगर संवाददाता। शहर की उत्तरी सीमा पर स्थित अखलासपुर बस पड़ाव इन दिनों गंदगी से पटा दिख रहा है। यहां प्रतिदिन न झाड़ू लगती है और न ही कचरे का उठाव होता है। इस कारण हर ओर कचरा दिख रहा है, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गंदगी के ढेर से निकलनेवाली बदबू यात्रियों को परेशान करती है। यही कारण है कि इस परिसर में यात्रि ठहरना नहीं चाहते हैं। स्थानीय लोगों और यात्रियों का कहना है कि दुकानदार भी अपनी दुकानों से निकलने वाली गंदगी को बस पड़ाव परिसर में ही फेंक देते हैं। इससे स्थिति और खराब हो गई है। कचरे के ढेर, पॉलिथीन और सड़ी-गली खाद्य सामग्री के कारण ...