मुजफ्फर नगर, जुलाई 19 -- क्षेत्र के कवाल गांव में ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के खिलाफ गंदगी को लेकर भारी आक्रोश व्यक्त किया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गांव में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चौपट है, जिसके चलते जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हैं और बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव के मुख्य मार्गों पर फैली गंदगी से निजात नहीं दिलाई गई, वही सफाई के नाम पर केवल खानापूर्ति की जाती है। सफाई कर्मी भी गांव मे सफाई करते कभी कभी नजर आता है। जिसके कारण नालियां चौक हो गई और सड़कों पर हमेशा गंदगी फैली रहती है। इससे संक्रामक बीमारियों का भी खतरा बढ़ गया है ग्रामीणों ने बताया कि इसकी शिकायत कई बार ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी से की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। गांव कवाल मे पूर्व विधायक के आवास की और जाने वाले रास्ते पर गंदगी का...