नई दिल्ली, अगस्त 16 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने शनिवार को जारी बयान में आरोप लगाया है कि दिल्ली के लोगों को गंदगी से निजात दिलाने की बजाय भाजपा सरकार सिर्फ जनता को भ्रमित करने में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि राजधानी में तीव्र शहरीकरण और बढ़ती जनसंख्या के कारण दिल्ली नगर निगम कूड़ा प्रबंधन की चुनौती में पिछड़ गया है। उन्होंने कहा कि पिछले 17 सालों में नगर निगम कूड़े के प्रबंधन में पूरी तरह से विफल साबित हुआ है। भाजपा की दिल्ली सरकार एक अगस्त से 31 अगस्त तक राजधानी में स्वच्छता अभियान चला रही है जो पूरी तरह से विफल साबित हो गया है। यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार को फोटो खिंचवाने की जगह सफाई कर्मचारियों की पर्याप्त भर्ती और दिल्ली की सड़कों, झुग्गी-झोपड़ी बस्तियों, पुनर्वास कॉलोनियों आदि में सफाई व्यवस...