हाथरस, जनवरी 14 -- हसायन।विकासखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत गांव नगला सकत में आज बुधवार चौदह जनवरी को गांव की सड़कों,गलियों में गंदगी पानी भराव को लेकर ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर विरोध प्रदर्शन किया।गांव में गंदगी जलभराव को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए अशोक कुमार, सुशील कुमार,चंद्रभान, विजय, अखिलेश कुमार,हिमांशु, सरोज देवी,उर्मिला देवी,शिवा, विकास, विष्णु,अमित,छोटे,राजकुमार इत्यादि ग्रामीणों ने बताया कि गांव में काफी सालों से गांव की सड़कों व गलियों में गंदगी पानी भराव की स्थिति होती आ रही है।सड़क पर कीचड पानी भराव की बजह से स्थानीय ग्रामीणों व राहगीरों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है।कई बार स्थानीय बुजुर्ग महिला पुरूष निकलते समय गिर जाते हैं और उनके चोट भी लग जाती है।मुख्य सड़क किनारे नाली भी नहीं बनी हुई है इस कारण से घरों का पानी भ...