बांदा, दिसम्बर 3 -- बांदा। संवाददाता रेलवे दोहरीकरण का कार्य पूर्ण होने पर बांदा से खुरहंड तक लाइन का निरीक्षण करने आए डीआरएम झांसी ने बुधवार को अन्य उच्चाधिकारियों के साथ रेलवे स्टेशन में दोनों प्लेटफार्म, अस्पताल व माल गोदाम का बारीकी से निरीक्षण किया। करीब दो घंटे के निरीक्षण में उन्होंने एक-एक जगह देखी। अस्पताल में डाक्टर व स्टाफ गायब मिला। प्लेटफार्म में गुटखा की पन्नियां व चारों तरफ पान की पीकों की गंदगी देख वह नाराज हुए। माल गोदाम के पास खाना बना रहे मजदूरों के चूल्हे बुझवा दिए। यहीं पुलिस लिखी खड़ी कार का चालान कराया। झांसी के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) अनिरुद्ध कुमार ने बुधवार को सुबह 11.10 बजे यहां रेलवे स्टेशन में मानिकपुर की तरफ से आई वंदे भारत ट्रेन से उतरे। अधिकारियों के साथ उन्होंने बांदा से खुरहंड तक नई बिछाई गई रेलवे लाइन ...