झांसी, मई 5 -- झांसी। मण्डल रेलवे ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में गाड़ियों व स्टेशन पर गंदगी व धूम्रपान करने वाले यात्रियों के खिलाफ अभियान चलाकर 1025893 रुपए वसूल किए। इसमें गंदगी फैलाने वाले 3530 यात्रियों से जुर्माने के रूप में 715863 रुपए व धूम्रपान करने वाले यात्रियों से 310030 रुपए वसूल किए गए है। पीआरओ मनोज सिंह कहते हैं कि रेलवे ने स्वच्छता को लेकर एवं धूम्रपान रोकने के लिए समय-समय पर मण्डल के विभिन्न स्टेशनों व गाड़ियों में चेकिंग कर कार्रवाई करती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...